नींबू और दही से डार्क सर्कल कैसे दूर करें?

कम सोने और ज्यादा तनाव लेने की वजह से डार्क सर्कल हो सकते हैं.

डार्क सर्कल आपकी चेहरे की खूबसूरती को बिगाड़ सकता है, इसकी वजह से आप उम्र में बड़े लगने लगते हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं नींबू और दही की मदद से आप डार्क सर्कल दूर कर सकते हैं.

चलिए जानते हैं इस आसान से नुस्खे के बारे में.

दही में थोड़ा सा नींबू मिलाएं और इसका पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट को आंखों के नीचे लगाएं.

10-15 मिनट रखने के बाद सादे पानी से धो लें. 

कुछ दिनों तक रोजाना ऐसा करने से डार्क सर्कल धीरे-धीरे कम होने लगेंगे.

डार्क सर्कल्स हटाने के लिए आप नींबू और ग्लिसरीन को मिक्स करके लगा सकते हैं.