(Photos Credit: Unsplash/Pexels)
देशभर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इस सर्दी के मौसम में लोग घूमने का शौक रखते हैं.
सर्दियों के मौसम में ट्रेवल करना इतना आसान नहीं होता, क्योंकि इस मौसम में विजिबिलिटी कम हो जाती है और गाड़ी के शीशों पर भाप जम जाता है.
कोहरे जमने के कारण बार-बार ड्राइवर को विंडस्क्रीन पर जमे कोहरे को साफ करना होता है.
गाड़ी से बार-बार उतरकर शीशों के कोहरे को साफ करने में लोगों का काफी समय जाता है.
आज हम आपको इस प्रॉब्लम का एक ऐसा सॉल्यूशन बता रहे हैं, जिससे विंडस्क्रीन पर जमा कोहरा मिनटों में साफ हो जाएगा.
कार की विंडस्क्रीन पर जमे फॉग को हटाने के लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
गाड़ी के शीशे से फॉग हटाने के लिए सबसे पहले गाड़ी को इनर सर्कुलेशन या आउटर सर्कुलेशन पर करना होगा.
गाड़ी के शीशे से फॉग हटाने के लिए आप AC को ऑन कर दे.
गाड़ी के टेम्परेचर को थोड़ा हीटर की तरफ कर लीजिए,इसके बाद गाड़ी में हवा को फुल मोड में कर दीजिए.
इन स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपके गाड़ी में न तो गर्मी लगेगी और न सर्दी. साथ ही विंडस्क्रीन पर जमा कोहरा भी हट जाएगा.
ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाली गाड़ियों में डिफॉगर मोड भी होता है. इस प्रोसेस से आसानी से फॉग हटाया जा सकता है.