चेहरे पर हैं छोटे-छोटे छेदों को ठीक करने का तरीका क्या है?

(Photos Credit: Unsplash/AI)

कई महिलाओं और पुरुषों को चेहरे पर छोटे-छोटे छेद होने की शिकायत होती है.  

ये छेद देखने में तो खराब लगते ही हैं, साथ ही यह आपकी स्किन पर किसी प्रोडक्ट को टिकने नहीं देते और उसे अंदर सोख लेते हैं. 

लेकिन इन पोर्स (Pores) का इलाज बेहद आसान है. आइए जानते हैं. 

दरअसल ये पोर्स सभी की स्किन पर होते हैं लेकिन बढ़ती उम्र के साथ-साथ यह बड़े होते जाते हैं और दिखने लगते हैं. 

इस समस्या से बचने का सबसे आसान तरीका तो यह है कि आप शुरू से ही अपनी स्किन का ध्यान रखें. 

आप अपने चेहरे को नियमित अंतराल पर साफ करते रहें और स्क्रबिंग भी करें. साथ ही जरूरत के अनुसार स्किन को मॉइश्चराइज भी करते रहें. 

अगर बात करें इलाज की तो ओपन पोर्स कोई बीमारी नहीं जिसका इलाज करके उसे ठीक किया जाए. 

इन छेदों से हमारी स्किन सांस लेती है, इसलिए इन्हें बंद नहीं करना चाहिए, बल्कि छोटा करने के बारे में सोचना चाहिए. 

इसके लिए आप बाजार में मौजूद नियासिनामाइड, सैलिसिलिक एसिड और रेटिनोइड्स जैसे प्रोडक्ट इस्तेमाल कर सकते हैं.

इसके बाद भी अगर आपको अपने चेहरे के पोर्स नहीं भाते तो आप बाजार में मौजूद इलाज अपना सकते हैं.