जूते की बदबू दूर करने के 8 आसान उपाय

पैरों में पसीना आने के कारण जूतों से बदबू आने लगती है

कई लोग जूतों की बदबू से छुटकारा पाने के लिए पाउडर या परफ्यूम लगाते हैं, लेकिन इससे भी कोई फायदा नहीं होता है

कुछ घरेलू नुस्खों से जूतों की बदबू से छुटकारा पाया जा सकता है

टी बैग

ड्राई टी बैग को रात में जूतों में रख दें, ऐसा करने से जूतों की बदबू से छुटकारा मिल सकता है

सफेद सिरके को पानी में डालकर जूतों को धो लें. इससे जूतों की बदबू से छुटकारा मिल जाएगा.

सफेद सिरका

जूतों की बदबू से छुटकारा पाने के लिए उनमें बेकिंग सोडा छिड़क सकते हैं. यह इनसोल में मौजूद पसीने को सोखता है बैक्टीरिया को दूर करने में मदद करता है.

बेकिंग सोडा

जूतों की बदबू दूर करने के लिए संतरे के छिलके का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. संतरे के छिलके में पाया जाने वाला साइट्रिक एसिड बैक्टीरिया दूर रखने के साथ बदबू भी खत्म करता है

संतरे का छिलका

जिन जूतों को धोया नहीं जा सकता उन्हें रुई या कपड़े को रबिंग अल्कोहल में डूबा कर पोछें. ऐसा करके जूतों की बदबू से छुटकारा पा सकते हैं.

अल्कोहल

जूतों की बदबू से छुटकारा पाने के लिए हर दिन मोजे पहन कर पहनें. गंदे मोजे पहनने से भी जूतों से बदबू आती है.

रोज बदले मोजा

हमेशा गीले जूते पहनने से बचना चाहिए. अगर जूते गीले हो गए हैं तो उन्हें ड्रायर से या धूप में रखकर सुखा लें.

गीले जूते ना पहनें

जूतों में मेडिकेटेड इन-सोल लगाकर इस्तेमाल करने से जूता ही नहीं बल्कि पैरों की बदबू भी दूर होगी. 

मेडिकेटेड इन-सोल