(Photos: Unsplash/Pexels)
सर्दियों के मौसम में यदि आप भी मोजा पहनते हैं, तो कभी ना कभी आपको इससे आने वाली बदबू से शर्मिंदा होना ही पड़ा होगा.
कई बार तो मोजे से आने वाली बदबू इतनी जिद्दी होती है कि इन्हें धोने के बाद भी नहीं जाती.
अगर आप भी इस बदबू से परेशान हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं इससे निजात पाने के उपाय.
अगर आपके मोजे से बदबू आती है, तो इसे उतारते ही धूप में या खुली हवा में टांग दें. इससे बदबू खुद-ब-खुद गायब हो जाएगी.
वहीं मोजे से बदबू आने पर इसमें विनेगर स्प्रे करके कुछ देर के लिए छोड़ दें. इससे मोजे से गंध आना बंद हो जाएगी.
मोजे की बदबू को दूर करने के लिए कॉटन के कपड़े में बेकिंग सोडा की पोटली बना कर रखे. ये मोजे से बदबू एब्जॉर्ब कर लेगा.
वहीं जब भी आप मोजा पहनें हर बार तलवों में टेलकम पाउडर लगाएं. ऐसा करने से पसीना कम आता है, जो बदबू नहीं आती.
वहीं बता दें कि अगर आपके पैरों से ज्यादा पसीना आता है तो कॉटन के मोजे ही पहनें. ये पसीने को एब्जॉर्ब करता है.
वहीं हर 3-6 महीने में मोजे को बदलते रहें. साथ ही मोजे को नियमित रूप से धोएं.