(Photos Credit: Unsplash)
टॉयलेट से बदबू आना एक आम बात है. लेकिन जब टॉयलेट साफ करने में लापरवाही बरती जाती है तो ये बदबू घर में रहना मुश्किल कर देती है.
टॉयलेट से आने वाली बदबू कभी-कभी इतनी भयंकर होती है कि बाथरूम दोबारा जाने की हिम्मत नहीं होती है.
अगर आप भी अपने घर के टॉयलेट की बदबू से परेशान हो जाते हैं, तो आइए आज हम आपको इससे छुटकारा पाने का कुछ उपाय बताते हैं.
टॉयलेट की बदबू से छुटकारा पाने के लिए आप बाथरूम में माचिस जलाएं और बूझने के बाद इसे टॉयलेट सीट और सिंक के नीचे घुमाएं.
माचिस की जली तीलियों से निकलने वाला धुआं टॉयलेट की गंदी बदबू को एब्जॉर्ब कर लेता है.
टॉयलेट सीट पर बेकिंग सोडा और सिरका डालकर इसे कुछ मिनट के लिए छोड़ दें. फिर फ्लश कर दें. ऐसा करने से टॉयलेट की बदबू दूर हो जाती है.
टॉयलेट की बदबू से छुटकारा पाने के लिए इसके कोने-कोने में कुछ कपूर के टुकड़े रख दें. कपूर की खुशबू टॉयलेट के बदबू को दूर करने में मदद कर सकती है.
आप टॉयलेट की रोज सफाई करके भी बदबू को दूर कर सकते हैं.
हर दिन टॉयलेट ब्रश से टॉयलेट को साफ करें और सप्ताह में कम से कम एक बार टॉयलेट क्लीनर से भी साफ करें.