(Photos Credit: Pexels/Meta AI)
अपर लिप्स के बालों से हर कोई परेशान होता है. पार्लर जाना हमेशा मुमकिन नहीं, और बार-बार थ्रेडिंग से स्किन डैमेज हो सकती है.
ऐसे में, घर पर ही नेचुरल तरीके अपनाकर इनसे छुटकारा पाने की कोशिश करनी चाहिए. अगर आप भी घर बैठे आसानी से अपने अपर लिप्स हेयर हटाना चाहते हैं तो जानिए ये घरेलू नुस्खे.
बेसन और हल्दी का पेस्ट हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं. इसे दूध के साथ मिलाकर लगाएं. इसे बनाने के लिए 1 चम्मच बेसन, 1 चुटकी हल्दी और थोड़ा दूध मिलाकर पेस्ट बनाएं.
चीनी और नींबू का स्क्रब 1 चम्मच शहद और ½ चम्मच नींबू का रस मिलाकर अपर लिप्स पर 15 मिनट तक लगाएं. फिर इसे हल्के हाथों से रगड़कर साफ करें.
अंडे का मास्क 1 अंडे की सफेद हिस्सा, 1 चम्मच चीनी और ½ चम्मच कॉर्नफ्लोर से बने मास्क को लगाये और सूखने पर इसे फिर पील-ऑफ मास्क की तरह हटाएं.
आलू और मूंग दाल का पेस्ट मूंग दाल को रात भर भिगोकर रखें और इसमें आलू के रस मिलाए. फिर इस पेस्ट को लिप्स के ऊपर 20 मिनट के लिए छोड़ दें.
चने के आटे का मास्क 2 बड़े चम्मच चने का आटा लें उसमें 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर और दूध से बने इस पेस्ट चहरे पर 10 मिनट तक सूखने दें. यह पेस्ट बालों को हटाकर त्वचा को साफ और एक्सफोलिएट करता है.
पपीता और हल्दी पपीते का गूदा और ½ चुटकी हल्दी मिलाएं और फिर हल्के हाथों की मदद से स्किन पर 20 मिनट तक मसाज करें और धो लें.
बेसन और गुलाबजल का उबटन बेसन से न सिर्फ बाल हटते हैं बल्कि यह स्किन को टाइट और ग्लोइंग भी बनाता है. इसे 1 चम्मच और 4 चम्मच गुलाब जल के साथ आसानी से बना सकते हैं.