बरगद जैसी हो जाएगी तुलसी, बस डालें यह चीज

(Photos Credit: Getty)

तुलसी का पौधा उत्तर भारत में कई घरों में मिल जाता है. कई लोग इसका इस्तेमाल खाने-पीने की चीजों में करते हैं. 

भारत के कई लोगों के लिए यह पौधा धार्मिक महत्व भी रखता है. इस कारण वे इसे अपने घर में लगाते हैं. 

गर्मियों के मौसम में अपने तुलसी के पौधे को हरा-भरा रखना कई लोगों के लिए चुनौतीपूर्ण होता है. 

अगर आपका तुलसी का पौधा भी गर्मी के मौसम में सूखने लगता है तो यह एक चीज़ आपके लिए बहुत फायदेमंद है.

इस चीज़ का नाम है सरसों. जो आपके सूखे हुए तुलसी के पौधे को हरा-भरा बना सकती है. 

इससे पहले कि आप अपने पौधे में सरसो डालें, बेहतर है कि आप उसे फर्टिलाइज कर लें. इसके लिए आप एक चम्मच चायपत्ती का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

चायपत्ति में नाइट्रोजन भरपूर मात्रा में होता है जिससे आपके पौधे में अच्छी ग्रोथ होगी. इसके बाद आप अपने पौधे में डालने के लिए सरसों को पीस लें. 

इसके बाद एक चम्मच पीसी हुई सरसों को एक लीटर पानी में मिलाकर फर्मेंटेशन के लिए 24 घंटे के लिए छोड़ दें.

जब आपका सरसों का पानी तैयार हो जाए तो आधे ग्लास साफ पानी में आधा ग्लास फर्मेंटेड पानी मिलाकर उसे पौधे में डाल दें. 

सरसों का फर्टिलाइजर बहुत ज्यादा गर्म हो सकता है. इसलिए इसे सादा पानी मिलाए बिना अपने तुलसी के पौधे में न डालें.