दिल्ली - नोएडा के खारे पानी से बालों को ऐसे बचाएं
By: Shivanand Shaundik
दिल्ली और नोएडा के खारे पानी की वजह से लोग हेयर लॉस की समस्या से जूझ रहे हैं.
पानी में टीडिएस की मात्रा ज्यादा होने की वजह से या पानी खारा होने की वजह से इसमें मैग्निशियम, कैलशियम और आयरन की मात्रा ज्यादा होती है.
लगातार खारा पानी यूज करने से बाल कमजोर होने लगते हैं और हेयर फॉल की समस्या शुरू हो जाती है.
खारे पानी से बालों के बचाव के लिए कई टिप्स हैं, जैसे शावर फिल्टर. शावर फिल्टर पानी की क्वालिटी को इंप्रूव करता है.
आप वॉटर सॉफ्टर मशीन लगवा सकते हैं या फिर नल पर वॉटर सॉफ्टनर भी लगा सकते हैं.
अगर आप सॉफ्टनर नहीं लगाना चाहते तो आप पीने वाले साफ पानी से बालों को रिंस कर सकते हैं.
खारे और हार्ड पानी से बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं इसके लिए आपको हफ्ते में एक बार अच्छा हेयर मास्क लगाना बहुत जरूरी है.
बाल धोने से पहले पानी में एप्पल साइडर विनेगर मिला लें. ये पानी में हानिकारक मिनरल्स को कम कर देता है.
शैंपू वही इस्तेमाल करें जिन पर ‘शेलेटिन, क्लैरिफाइंग और जेंटल' जैसे लेबल लगे हों .
बालों को शैंपू करने के बाद एक मग पानी में कुछ बूंदे नींबू के रस की मिलाएं और फिर इस पानी से बाल धो लें.
अपने डेली केयर रूटीन में स्कैल्प टोनर का जरूर इस्तेमाल करें. स्कैल्प की हेल्थ को मैंटेन करने में ये मदद करता है.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.