गमले में इस तरह उगाएं अनार
अपनी छत या बालकनी में अनार का पौधा आराम से उगा सकते हैं
नर्सरी से एक हेल्दी सैपलिंग ही लेकर आएं
अच्छी ड्रेनेज वाली मिट्टी का इस्तेमाल करें
सही पॉटिंग मिक्स चुनना है बेहद ज़रूरी
पहले सूखे पत्तों को गमले की नीचे की परत पर लगाएं और फिर मिट्टी के मिश्रण की एक परत डालें
सूरज की रोशनी का रखें ख़्याल
पौधा रोपने के बाद उसे दिन में एक बार पानी दें, महीने में दो बार खाद डालें
कीट से बचने के लिए 5 मिलीलीटर नीम के तेल को एक लीटर पानी में मिलाएं और कुछ साबुन या डिटर्जेंट मिलाएं
कटिंग और प्रूनिंग का रखें ध्यान