अगर आपका पार्टनर आपका आत्मविश्वास बढ़ाने की बजाए उसे कम कर रहा है, तो आप टॉक्सिक रिलेशन में हैं.
टॉक्सिक रिलेशन में आप कभी खुश नहीं रह पाएंगे, इसलिए आपको तुरंत इससे बाहर निकल जाना चाहिए.
यहां टॉक्सिक पुरुषों से दूर रहने के टिप्स दिए जा रहे हैं.
अगर आपका पार्टनर आपसे टॉक्सिक व्यवहार कर रहा है, तो उसे समझाएं कि उसके इस बर्ताव के कारण आपको परेशानी हो रही है. अगर चीजें फिर भी ठीक न हो तो रिश्ता तोड़ दें.
किसी को भी ये हक न दें कि वह जैसा चाहे आपके साथ बर्ताव कर सकता है.
टॉक्सिक रिश्ते से बाहर आने के लिए यह सोचें कि इससे बाहर निकलने के बाद जिंदगी बेहद खूबसूरत होगी.
टॉक्सिक लड़कों से छुटकारा पाने के लिए उसके साथ घूमना और समय बिताना कम करें.
टॉक्सिक लोगों को अपनी सीमाओं का ध्यान नहीं रहता. उन्हें समय-समय पर ये याद दिलातें रहें कि वह अपनी हद में रहे.
टॉक्सिक रिलेशन में बातचीत को पूरी तरह से बंद करना बहुत जरूरी है. इसके लिए आप खुद को दोषी न ठहराएं.