gea56168bb 1731404463

धनिया को ऐसे करें स्टोर, लंबे समय तक चलेगा 

gnttv com logo

(Photos Credit: Unsplash)

g9dc12ba52 1731404491

धनिया एक खुशबूदार और स्वादिष्ट हर्ब है, जिसे खाने में ताजगी और स्वाद बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

gc7bd6fa01 1731404488

अगर आप चाहते हैं कि धनिया लंबे समय तक ताजे और फ्रेश रहे, तो कुछ खास तरीकों से इसे स्टोर किया जा सकता है.

gd720e2763 1731404611

सबसे पहले धनिया को अच्छे से धोकर पानी से साफ कर लें और फिर इसे कपड़े या टॉवल से हल्के से सुखा लें. अब धनिया को छोटे-छोटे हिस्सों में काटकर फ्रीजर में रखें.

आप धनिया को छोटे-छोटे बंडल में लपेटकर या फिर क्यूब्स में काटकर फ्रीजर में रख सकते हैं। इससे धनिया लंबे समय तक ताजगी बनाए रखेगा.

धनिया को पीसकर पेस्ट बना लें और इसे आइस ट्रे में डालकर फ्रीज करें। जब आपको धनिया की जरूरत हो, तो एक या दो क्यूब्स निकाल कर इस्तेमाल कर सकते हैं.

ताजे धनिया के डंठल को एक गिलास या बर्तन में पानी में डुबोकर रखें, जैसे फूलों को पानी में रखा जाता है. हर 2-3 दिन में पानी बदलते रहें.

सबसे पहले धनिया को अच्छे से धोकर सुखा लें. धनिया को एक गीले कागज के तौलिये में लपेटें और फिर इसे एक एयरटाइट कंटेनर या प्लास्टिक बैग में रखकर फ्रिज में स्टोर करें.

अगर आप धनिया को लंबे समय तक स्टोर करना चाहते हैं, तो इसे सूखा भी सकते हैं. सूखने के बाद धनिया को अच्छी तरह से पीसकर या साबुत ही एयरटाइट जार में स्टोर करें. 

धनिया के पत्तों को अच्छी तरह से धोकर सुखाएं और फिर उन्हें तेल (जैसे ऑलिव ऑयल) में डालकर एक कांच की बोतल में स्टोर करें.