(Photos Credit: Unsplash)
सर्दियों के मौसम में जहां कई पौधे फूल देते हैं वहीं कुछ पौधे ठंड की वजह से खराब हो जाते हैं.
इन्ही में से एक पौधा है मनी प्लांट. मनी प्लांट लगभग हर किसी के घर में होता है.
सर्दियों में मनी प्लांट की देखभाल के लिए आपके लिए कुछ सुझाव दिए जा रहे हैं.
सर्दियों में मनी प्लांट को तभी पानी दें जब मिट्टी पूरी तरह सूख जाए.
मनी प्लांट को ऐसी जगह पर रखें जहां सूरज की रोशनी आती हो.
मनी प्लांट को 18-27°C के बीच तापमान वाले एरिया में रखें. इसे कोल्ड ड्राफ्ट और तापमान में उतार-चढ़ाव से बचाएं.
अगर आपके मनी प्लांट की कुछ पत्तियां सड़ गई हैं या पीली पड़ गई हैं तो उसे हटाकर अलग कर दें.
ध्यान रखें इस मौसम में किसी केमिकल फर्टिलाइजर यूज ना करें.