आपके मनी प्लांट को हरा भरा और घना बना देगी ये एक चीज 

घर या ऑफिस में मनी प्लांट लगाना समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा लाने का एक तरीका माना जाता है.

मनी प्लांट जितना हरा-भरा होता है, उतना शुभ माना जाता है. लगभग हर घर में आपको मनी प्लांट लगा हुआ मिल जाएगा.

यहां मनी प्लांट के लिए शानदार केयरिंग टिप्स हैं.

मनी प्लांट को हरा भरा बनाने के लिए छायादार जगह पर रखें.

मनी प्लांट के गमले में नमी बनाकर रखें तो पौधा अच्छे से ग्रोथ करेगा और कभी नहीं सूखेगा.

मनी प्लांट को झाड़ीदार बनाने के लिए, नियमित रूप से इसकी छंटाई करें.

इसके अलावा मनी प्लांट को हरा भरा और घना करने के लिए आप महीना में एक बार एप्सम सॉल्ट का इस्तेमाल जरूर करें.

एक चम्मच एप्सम सॉल्ट को एक लीटर पानी में घोलकर पौधे पर स्प्रे कीजिए, आपको बहुत अच्छा रिजल्ट देखने को मिलेगा.

सूखी और पीली पत्तियां पेड़ से पोषण लेती हैं, जिससे पौधे की ग्रोथ ठीक से नहीं हो पाती. इसलिए इन्हें समय से हटा दें.