(Photos Credit: Unsplash)
बरसात के मौसम में जहां कई पौधे हरे भरे हो जाते हैं वहीं कुछ पौधे ओवर वाटरिंग की वजह से खराब हो जाते हैं.
इन्ही में से एक पौधा है मनी प्लांट. मनी प्लांट लगभग हर किसी के घर में होता है.
आइए जानते हैं बरसात के मौसम में मनी प्लांट का ख्याल कैसे रखना है.
मनी प्लांट को ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती है. इसलिए इसमें ज्यादा पानी न डालें.
मनी प्लांट को ऐसी जगह पर रखें जहां तेज बारिश न पड़े क्योंकि बारिश के पानी से मनी प्लांट कमजोर हो सकता है.
बरसात में मनी प्लांट को ग्रोथ के लिए 2-3 घंटे की धूप चाहिए होती है, इसलिए इसे ऐसी जगह ही रखें जहां घूप आती हो.
अगर बरसात में आपके मनी प्लांट की कुछ पत्तियां सड़ गई हैं या पीली पड़ गई हैं तो उसे हटाकर अलग कर दें.
ध्यान रखें इस मौसम में किसी केमिकल फर्टिलाइजर यूज ना करें.