Golden-Money-Plant-Hanging

बरसात में मनी प्लांट का ऐसे रखें ख्याल

gnttv com logo

(Photos Credit: Unsplash)

photo 1643 1712927256

बरसात के मौसम में जहां कई पौधे हरे भरे हो जाते हैं वहीं कुछ पौधे ओवर वाटरिंग की वजह से खराब हो जाते हैं.

photo 1657 1712927256

इन्ही में से एक पौधा है मनी प्लांट. मनी प्लांट लगभग हर किसी के घर में होता है.

photo 1545 1712927257

आइए जानते हैं बरसात के मौसम में मनी प्लांट का ख्याल कैसे रखना है.

मनी प्लांट को ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती है. इसलिए इसमें ज्यादा पानी न डालें.

मनी प्लांट को ऐसी जगह पर रखें जहां तेज बारिश न पड़े क्योंकि बारिश के पानी से मनी प्लांट कमजोर हो सकता है.

बरसात में मनी प्लांट को ग्रोथ के लिए 2-3 घंटे की धूप चाहिए होती है, इसलिए इसे ऐसी जगह ही रखें जहां घूप आती हो.

अगर बरसात में आपके मनी प्लांट की कुछ पत्तियां सड़ गई हैं या पीली पड़ गई हैं तो उसे हटाकर अलग कर दें.

ध्यान रखें इस मौसम में किसी केमिकल फर्टिलाइजर यूज ना करें.