(Photos Credit: Unsplash)
नर्सरी से पौधे खरीदने के बाद, आपका पौधा सूख जाता हैं तो इन बातों का ध्यान दें.
इन टिप्स की मदद से आप अपने पौधे को लंबे समय तक चला पाएंगे.
1. नर्सरी से पौधे लाने के तुरंत बाद ही ट्रांसप्लांट न करें, बल्कि उन्हें वातावरण में ढलने के लिए कुछ समय दें.
2. जब भी पौधे को ट्रांसप्लांट करें,तो नर्सरी बैग को सावधानी से फाड़कर पौधे को बाहर निकालें ताकि जड़े डिस्टर्ब न हों.
3. ट्रांसप्लांट के बाद पौधे को 7-10 दिन तक सेमी-शेड में रखें.
4. सही साइज के गमले का चुनाव करें और पौधे को बड़ा होने पर बड़े गमले में ट्रांसफर करें.
5. एक-दो महीने बाद जब आपके बगीचे में पौधा सेट हो जाए, तो फिर उसमें वर्मीकम्पोस्ट या गोबर की खाद मिला सकते हैं.