(Photos Credit: Unsplash)
सर्दियां आते ही ठंडी हवा स्किन का बुरा हाल कर देती है. स्किन रूखी और बेजान हो जाती है. होंठ भी फटने लगते हैं.
कई बार सूखे होंठ पपड़ी की तरह हो जाते हैं और उनसे खून भी निकलने लगता है. ऐसे में लोग होंठ को बचाने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं.
ऐसे में कुछ खास टिप्स अपनाकर सर्दियों में भी अपने होठों को नर्म और मुलायम बनाए रख सकते हैं. आइए उन टिप्स पर नजर डाल लेते हैं.
1. सर्दियों में होंठ की देखभाल के लिए हाईड्रेटिंग लिप बाम का इस्तेमाल करें. ये होंठों को नरिश भी करेगा और उन्हें गुलाबी बनाए रखेगा.
2. होंठों के लिए भी एसपीएफ वाले लिप बाम का ही इस्तेमाल करें. यह सन डैमेज और होंठों को काला होने से बचाएगा.
3. रात को अपने होठों को हल्के गर्म पानी से धोकर उन पर अच्छा सा लिप बाम लगाकर सोना चाहिए. इससे रात भर आपके होठों को पोषण मिलेगा और वो दिन में नहीं फटेंगे.
4. नमक, चीनी, शहद और तेल को आपस में मिलाकर होठों के लिए आप घर पर ही एक शानदार और नेचुरल लिप स्क्रब बना सकते हैं. इससे होंठों की डेड स्किन खत्म हो जाएगी.
5. सर्दियों में रूखी हवा के चलते होंठ बेजान हो जाते हैं. इन पर पपड़ी जमने लगती है. ऐसे में होंठ की पपड़ी हटाने के लिए उनको चबाने या चाटने की गलती नहीं करनी चाहिए.
6. सर्दियों में होंठ को सॉफ्ट रखने के लिए आप शहद की मदद ले सकते हैं. शहद में मौजूद मॉइस्चराइजिंग एजेंट होंठों को मुलायम बनाए रखने में मदद करता है.
7. सर्दियों में होठों को फटने से बचाने के लिए ग्लिसरीन और गुलाब जल का इस्तेमाल भी बेस्ट होता है. इससे आपके लिप्स सॉफ्ट और सुंदर हो सकते हैं.
नोट- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.