Photo Credits: Unsplash
जैसे-जैसे तापमान बढ़ता है, तो गर्मी के कारण हमारी स्किन और तो और होंठों पर भी असर पड़ता है.
गर्मी के मौसम में अपने होंठों को हाइड्रेटेड और स्वस्थ रखने के लिए उन पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए. इस मौसम में सही देखभाल न होने पर होठ फटने लगते हैं.
गर्मी के मौसम में अपने होंठों को हाइड्रेटेड और सुरक्षित रखने के लिए आप कुछ टिप्स फॉलो करने होंगे.
आपके होंठों की नाजुक त्वचा को हाइड्रेटेड रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीना जरूरी है.
आपकी त्वचा की तरह, आपके होंठों को भी सूरज की हानिकारक यूवी किरणों से सुरक्षा की जरूरत होती है. अपने होठों के लिए ऐसे लिप बाम लें जिसमें एसपीएफ़ (सन प्रोटेक्शन फैक्टर) हो.
डेड स्किन सेल्स आपके होठों की सतह पर जमा हो सकती हैं, जिससे सूखापन और परतदारपन हो सकता है. सप्ताह में एक या दो बार होंठों को भी एक्सफोलिएट करें, ताकि मृत त्वचा निकल जाए.
सोने से पहले सही लिप बाम या ओवरनाइट लिप मास्क लगाएं ताकि रातभर इन्हें नमी मिले.
लिप प्रोडक्ट्स जैसे लिपस्टिक और लिप ग्लॉस आदि ध्यान से खरीदें. ऐसे प्रोडक्ट्स लेने से बचें जिनमें अल्कोहल, मेन्थॉल या खुशबू जैसे सूखने वाले तत्व होते हैं.
लिप्स को मुलायम रखने के लिए धूप या लू में निकलने से पहले चेहरे को स्कार्फ से ढक लें ताकि गर्म हवा का स्किन पर ज्यादा असर न हो.