सुंदर और लंबे नेल्स की चाहत हर लड़की को होती है.
जिन लड़कियों के नाखून लंबे नहीं होते वो नेल एक्सटेंशन कराती हैं.
हालांकि नेल एक्सटेंशन के बाद इनका खास ख्याल रखना होता है. ताकि ये टूटे नहीं और न ही गंदे दिखाई दें.
यहां नेल एक्सटेंशन को लंबे समय तक चलाने के टिप्स दिए जा रहे हैं.
नेल एक्सटेंशन कराते समय हमेशा नेल की लेंथ छोटी रखें. इससे आपके एक्सटेंशन लंबे समय तक चलेंगे.
समय-समय पर नेल्स रीफिल कराएं. इससे आपके नेल्स मजबूत होंगे और उनकी खूबसूरती लंबे समय तक बनी रहेगी.
नेल एक्सटेंशन कराने के बाद हैवी वेट ना उठाएं.
नेल एक्सटेंशन कराने के बाद अपना हाथ गर्म पानी में न डालें, इससे आपके नेल्स निकल सकते हैं.