धीरे-धीरे तापमान कम हो रहा और सर्दियां आ रही हैं. यही समय है जब लोग बैग्स में पैक अपने गर्म कपड़ों को निकालना शुरू करते हैं.
अपने गर्म कपड़ों को हल्के गर्म या गुनगुने पानी में धोएं और सामान्य डिटर्जेंट की जगह हल्के डिटर्जेंट या इजी जैसे प्रोडक्ट इस्तेमाल करें.
गर्म कपड़ों को पैक करते समय या अलमारी में रखने के बाद, इनमें नैप्थलीन की गोलियां डाल दें ताकि ये बैक्टीरिया से बचे रहें.
किसी भी गर्म कपड़े को दोबारा पहनने से पहले 2-3 दिन का गैप लें ताकि यह अपनी ओरिजिनल शेप ले ले.
गर्म कपड़ों को हैंगर में लटकाने की बजाय फोल्ड या तह करके अलमारी में रखें.
नियमित तौर पर अपने कोट या गर्म जैकेट को ब्रश से साफ करते रहें.
गर्म कपड़ों को छांव में सुखाएं क्योंकि धूप में सुखाने से इनकी शाइन खत्म होती है.
गर्म कपड़ों पर कभी भी प्रेस नहीं करनी चाहिए.
सर्दियों में गर्म कपड़ों को पहनने से पहले धोना चाहिए या ड्राइक्लीन कराएं.