आपके घर में आ रहा है खराब पानी... आज ही करें चेक

(Photos: Unsplash)

पानी हमारे जीवन का एक जरूरी हिस्सा है. 

पानी प्यास बुझाने का काम तो करता ही है, साथ ही शरीर की बीमारियों को भी खत्म करता है. 

लेकिन इसके लिए साफ पानी पीना बहुत जरूरी है. 

ऐसे में कई तरीके हैं जो बता सकते हैं कि आपके घर में आ रहा पानी साफ है या खराब.

पानी का रंग अगर ब्राउन दिख रहा है या ये पीला है तो वो बेकार पानी है. 

पानी में अगर छोटे-छोटे पार्टिकल्‍स दिख रहे हैं, तो इस पानी को न पिएं.

पानी को आप चखकर भी देख सकते हैं. 

पानी में अगर कोई महक आ रही है तो उसे फेक दें.

पानी को साफ करने के लिए फिल्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं. या फिर उसे उबालने के बाद ठंडा करके पी सकते हैं.