बिना कन्फर्म टिकट ऐसे करें ट्रेन में यात्रा

कई बार ऐसा होता है कि हम तत्काल में भी ट्रेन टिकट बुक नहीं कर पाते हैं. 

ऐसी में उन्हें डर सताता रहता है कि कहीं टीटीई उन्हें पकड़ न लें और फाइन न लगा दे. 

लेकिन ऐसे मौकों पर आप ट्रेन में बिना कन्फर्म टिकट चढ़ सकते हैं. इसके लिए आपको न जेल होगी और न ही कोई फाइन लगेगा. 

अगर आपके पास कंफर्म ट्रेन टिकट नहीं है, तो ऐसे में आप प्लेटफॉर्म टिकट या जनरल टिकट पर यात्रा कर सकते हैं.

लेकिन आपके पास प्लेटफॉर्म टिकट होना चाहिए.

प्लेटफॉर्म टिकट लेने के बाद आपको ट्रेन में चढ़कर TTE से मिलना होगा.  

आपको टीटीई को ये बताना होगा कि आपको कहां तक यात्रा करनी है.

ऐसे में टीटीई आपका टिकट बना देंगे.

इतना ही नहीं अगर ट्रेन में सीट खाली है तो टीटीई आपको सीट भी दे सकता है.