हाथ और पैर के अनचाहे बालों को दूर करने के लिए महिलाएं वैक्स कराती हैं.
लेकिन कई बार वैक्स कराने के बाद शरीर पर रैशेज पड़ने की शिकायत हो जाती है.
वैक्स कराने के बाद स्किन पर लाल दाने उभर आते हैं, ऐसे में यहां इनसे निजात पाने के कुछ टिप्स दिए जा रहे हैं.
एलोवेरा जेल वैक्स कराने के बाद हमेशा स्किन पर एलोवेरा जेल लगाएं. एलोवेरा वैक्सिंग के बाद होने वाली खुजली से राहत दिलाता है.
बर्फ से सिकाई वैक्सिंग करने के बाद सबसे पहले आप अपने वैक्सिंग एरिया की बर्फ से सिकाई करें.
नारियल का तेल वैक्सिंग के बाद स्किन पर नारियल का तेल अप्लाई करें. वैक्सिंग के बाद होने वाले दानों से छुटकारा दिलाने में ये कारगर है.
ओटमील बाथ त्वचा को नर्म और मुलायम बनाने के लिए वैक्सिंग के बाद ओटमील बाथ जरूर करें.
आर्गन ऑयल वैक्सिंग से हुए रैशेज को दूर करने के लिए आप आर्गन ऑयल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं.
ढीले कपड़े पहने वैक्स कराने के बाद हमेशा ढीले कपड़े पहनें, इससे शरीर पर होने वाले रैशेज से राहत मिलती है.