Image Credit: Pixabay
गर्मी के मौसम में AC में रहना मजेदार होता है. लेकिन बिजली की खपत भी बहुत होती है और बिजली बिल बढ़ने की चिंता बनी रहती है.
Image Credit: Pixabay
कुछ ऐसे तरीके हैं, जिसका इस्तेमाल करके बिजली बिल कम किया जा सकता है और बेहतर कूलिंग का लुत्फ उठाया जा सकता है.
Image Credit: Pixabay
हम आपको AC कूलिंग के कुछ खास टिप्स बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप कम बिजली के बिल में भी अच्छी कूलिंग पा सकते हैं.
Image Credit: Pixabay
AC से अच्छी कूलिंग के लिए टेंपरेचर को हमेशा एक नंबर पर सेट कर दें. कई लोग 18 या 20 पर चलाते हैं, जिसकी वजह से बिजली बिल ज्यादा आता है. 24 या 25 डिग्री पर सेट किया जा सकता है.
Image Credit: Pixabay
अच्छी कूलिंग चाहते हैं तो कमरे में कम से कम फर्नीचर रखें. ज्यादा फर्नीचर से हवा में रुकावट आती है. फर्नीचर कम करने से ज्यादा टेंपरेचर में भी रूम ठंडा रहेगा और बिल भी कम आएगा.
Image Credit: Pixabay
अगर किसी खिड़की या दरवाजे से धूप अंदर आती है तो कमरा तेजी से गर्म होगा. इसलिए कमरे में धूप आने से रोकने की कोशिश करें. इससे कमरा देर तक ठंडा रहेगा.
Image Credit: Pixabay
बेहतर कूलिंग के लिए AC की रेगुलर सर्विस जरूरी है. सर्विस ना कराने की वजह से AC की कूलिंग खराब होती जाती है.
Image Credit: Pixabay
AC में लीकेज का भी ध्यान रखना जरूरी है. एयर कंडीशनर में लीकेज होने पर वह अच्छे से कूलिंग नहीं कर पाएगा और बिलली की खपत बढ़ जाएगी.
Image Credit: Pixabay
AC से कमरा जल्दी ठंडा होने के लिए फैन चला सकते हैं. इससे थोड़ी देर में रूम ठंडा हो जाएगा. ज्यादा देर तक AC नहीं चलाना पड़ेगा और बिजली बिल कम होगा.
Image Credit: Pixabay