भृंगराज के तेल से पाएं लंबे और घने बाल

भृंगराज एक जड़ी बूटी है जो दुनियाभर में उगाई जाती है. इसका इस्तेमाल तेल के रूप में भी किया जा सकता है. यह बालों पर चमत्कारी प्रभाव छोड़ता है.

अगर आपके बाल टूट रहे हैं या बहुत जल्दी सफेद हो रहे हैं, तो इस तेल की मालिश उनमें नई जान डाल सकती है. यह आपके बालों को पोषण देकर उन्‍हें मजबूत बनाता है.

यह स्‍कैल्‍प में ब्‍लड सुर्केलेशन बढ़ाता है और बालों की जड़ों को फिर से उगाने में मदद करता है. आइए जानते हैं बालों में भृंगराज के इस्तेमाल करने का तरीका.

भृंगराज तेल को इस्तेमाल करने के लिए पहले उसे हल्का गर्म करें और इसे बालों में लगाकर रातभर के लिए छोड़ दें. फिर इसे अगली सुबह धो लें.

तेल को पहले सप्ताह में दो बार लगाना चाहिए. फिर, कुछ हफ्तों के बाद इसे सप्ताह में एक बार भी लगा सकते हैं.

तेल में सभी प्रकार के प्राकृतिक तत्व होते हैं, जो बालों के बढ़ाने में लाभकारी हैं.

अगर आप रातभर अपने बालों में तेल लगाकर नहीं छोड़ सकते हैं, तो परेशान न हों. शुरूआत में इसे कुछ घंटों के लिए भी बालों में रख सकते हैं.

इस तेल का असर थोड़े में ही दिखाई देने लगता है.