बालों की हर समस्या से छुटकारा दिलाएगा यह एक तेल 

(Photo Credit: Pixabay)

घने और लंबे बाल सभी को पसंद हैं. ये हमारी खूबसूरती का एक बहुत जरूरी हिस्सा हैं. इसके कारण सभी अपने बालों का बहुत ख्याल रखते हैं.

बालों की सुंदरता बरकरार रखने के लिए महिलाएं से लेकर पुरुष तक तरह-तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं.

हम आपको बालों को झड़ने से बचाने और उनकी सुंदरता बरकरार रखने के लिए एक ऐसे प्रोडक्ट के बारे में बताने जा रहे है, जिसे बालों की समस्याओं को दूर करने के लिए रामबाण माना जाता है.

फिश ऑयल यानी मछली का तेल बालों के लिए कई प्रकार से फायदेमंद होता है.

फिश ऑयल को आप बहुत आसानी से अपने बालों में लगा सकते हैं. इसे लगाने के लिए फिश ऑयल कैप्सूल को काटकर इसमें आप एलोवेरा जेल मिक्स कर लें.

मिक्स किए हुए फिश ऑयल और  एलोवेरा जेल को हल्के हाथों से बालों में लगाएं. इसे 1 घंटे के लिए छोड़ दें. इसके बाद बॉलों को वॉश कर लें.

फिश ऑयल में ओमेगा-3 होता है. इससे आपके बाल झड़ते नहीं हैं और इनकी ग्रोथ बेहतर होती है.

मछली का तेल स्कैल्प के लिए भी हेल्दी है. ये आपके स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है और इसके इस्तेमाल से स्कैल्प में इंफेक्शन नहीं होता है.

मछली का तेल एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है. इसके कारण ये बालों की जड़ों में सूजन कम करने में भी मदद करता है.