कीनू के छिलके से बनाएं फेशियल स्क्रब

(Photos: Unsplash)

कीनू  विटामिन सी, एंटीऑक्सीडेंट, बायोफ्लेवोनोइड्स, पोटैशियम और कैल्शियम भरपूर होता है.

यही कारण है कि ये हेल्थ के साथ हमारी त्वचा की कई समस्याओं को हल करने में मदद करता है. 

तो चलिए आज हम आपको बताएंगे घर पर कीनू के छिलके से फेशियल स्क्रब बनाने का तरीका.

ये स्क्रब चेहरा निखारने के साथ ब्लैक स्पोट्स, पिगमेंटेशन, झुर्रियां, मुंहासे से भी छुटकारा दिलाएगा.

कीनू का स्क्रब बनाने के लिए आपको जरूरत होगी, कीनू के छिलके, शहद और दूध की.

सबसे पहले कीनू के छिलके को सुखा लें. इसके बाद सूखे हुए छिलके को मिक्सर में पीस लें.

पिसे हुए कीनू के छिलके में एक चम्मच शहद और 2 चम्मच दूध मिक्स करें.  अब इस पेस्ट से हफ्ते में दो बार अपने चेहरे को स्क्रब करें. 

एक हफ्ते में आपको इसका नतीजा मिलेगा और चेहरे की सारी दिक्कतें छू मंतर हो जाएंगी.