मुल्तानी मिट्टी से ऐसे चमकाएं अपना फेस

(Photo Credit: Meta AI)

गर्मी के मौसम में त्वाचा की देखभाल ज्यादा करनी पड़ती है. खासकर चेहरे का ध्यान विशेष रखना पड़ता है, नहीं तो पिंपल्स, टैनिंग और डलनेस जैसी समस्याएं हो जाती हैं.

गर्मी के मौसम में चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी लगाना काफी लाभदायक होता है. यह न केवल त्वचा को ठंडक पहुंचाती है बल्कि उसे गहराई से साफ कर मुलायम और चमकदार भी बनाती है.

मुल्तानी मिट्टी नेचुरल होने के चलते चेहरे की त्वचा को इससे कोई नुकसान नहीं होता. हम आपको बता रहे हैं चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए.

आप मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल का फेस पैक बनाकर चेहरे पर लगा सकते हैं. यह फेस पैक ऑयली स्किन वालों के लिए काफी फायदेमंद होता है.

आप दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी में 2-3 चम्मच गुलाब जल मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं. 15-20 मिनट बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें.

आप मुल्तानी मिट्टी, शहद और दूध का फेस पैक बनाकर चेहरे पर लगा सकते हैं. इससे स्किन को नमी मिलती है और त्वचा ग्लो करती है.

एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी में इतना ही शहद और आधा चम्मच दूध मिलाकर फेस पैक तैयार कर लें. इसे चेहरे पर अच्छे से लगा लें. इसके लगाने के 15 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें.

आप मुल्तानी मिट्टी में नींबू का रस मिलाकर भी चेहरे पर लगा सकते हैं. यह फेस पैक टैनिंग और दाग-धब्बों के लिए बेहतरीन है.

दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी में 1 चम्मच नींबू का रस मिलाएं. ज़रूरत हो तो थोड़ा सा पानी मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इसे चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद पानी से धो लें.

आप चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी में खीरे का रस मिलाकर भी लगा सकते हैं. इससे भी चेहरा ग्लो करता है.