(Photos Credit: Unsplash/Pexels/Piabay)
आलू स्किनकेयर के लिए बेस्ट होता है. इसमें विटामिन सी, विटामिन बी6, पोटेशियम, मैग्नीशियम और एंटीऑक्सीडेंट जैसे पोषक तत्व होते हैं.
आलू स्किन को हाइड्रेट और शांत करने में मदद करता है. यह काले धब्बे, दाग और टैन को कम करने में मददगार है.
आलू को जूस, पेस्ट या मास्क के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. यह कई तरीके से स्किन के लिए अच्छा है.
स्किन की देखभाल के लिए आलू को इन DIY तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं.
आलू को कद्दूकस करके उसका रस निकालें और रस को अपने चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें. यह काले धब्बों को हल्का करता है.
एक छोटे उबले आलू को मैश करके इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद धो दें.
एक आलू को कद्दूकस करके उसमें चुटकी भर हल्दी पाउडर मिला लें. इस पेस्ट को अपने चेहरे या किसी भी टैन वाले हिस्से पर लगाएं. 15 मिनट बाद धो दें.
कद्दूकस किए हुए आलू में नींबू के रस की कुछ बूंदें मिलाएं. इस मिश्रण से फेस मसाज करें, फिर गुनगुने पानी से धो लें.
कच्चे आलू के पतले स्लाइस काटें और स्लाइस को अपनी बंद पलकों पर 10-15 मिनट तक रखें. यह आंखों के नीचे काले घेरों को कम करने में मदद करते हैं.