pexels pho 1738574137 1

स्किनकेयर के लिए बेस्ट है आलू, ऐसे करें इस्तेमाल 

gnttv com logo

(Photos Credit: Unsplash/Pexels/Piabay)

pexels pho 1738574137

आलू स्किनकेयर के लिए बेस्ट होता है. इसमें विटामिन सी, विटामिन बी6, पोटेशियम, मैग्नीशियम और एंटीऑक्सीडेंट जैसे पोषक तत्व होते हैं. 

potatoes v 1738574137

आलू स्किन को हाइड्रेट और शांत करने में मदद करता है. यह काले धब्बे, दाग और टैन को कम करने में मददगार है. 

pexels pho 1738574137

आलू को जूस, पेस्ट या मास्क के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. यह कई तरीके से स्किन के लिए अच्छा है. 

pexels pho 1738574138

स्किन की देखभाल के लिए आलू को इन DIY तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं. 

pexels pho 1738574139

आलू को कद्दूकस करके उसका रस निकालें और रस को अपने चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें. यह काले धब्बों को हल्का करता है.

pexels pho 1738574160

एक छोटे उबले आलू को मैश करके इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद धो दें.

एक आलू को कद्दूकस करके उसमें चुटकी भर हल्दी पाउडर मिला लें. इस पेस्ट को अपने चेहरे या किसी भी टैन वाले हिस्से पर लगाएं. 15 मिनट बाद धो दें. 

कद्दूकस किए हुए आलू में नींबू के रस की कुछ बूंदें मिलाएं. इस मिश्रण से फेस मसाज करें, फिर गुनगुने पानी से धो लें. 

कच्चे आलू के पतले स्लाइस काटें और स्लाइस को अपनी बंद पलकों पर 10-15 मिनट तक रखें. यह आंखों के नीचे काले घेरों को कम करने में मदद करते हैं.