चावल से चमकेगा चेहरा... इस तरह करें इस्तेमाल

(Photos Credit: Meta AI)/Pexels

चावल जितना खाने में स्वाद लगता है उतना ही अच्छा यह स्किन के लिए होता है. आप कई तरीकों से चावल को स्किनकेयर में इस्तेमाल कर सकते हैं.

हर ब्यूटी ब्रांड आजकल चावल से बने प्रोडक्टस मार्किट में ला रही है. हालांकि, आप चावल के घरेलु नुस्खे आजमा सकते हैं क्योंकि चावल न सिर्फ त्वचा को मुलायम बनाता है बल्कि चेहरे से डेड स्किन सेल्स को हटाता है.

चावल में एमीनो एसिड, विटामिन्स और कई  मिनरल्स होते है जो त्वचा को पोषण देते हैं और उसे चमकदार बनाते हैं.

चावल आपकी स्किन को निखारता भी है. आप इसे अलग-अलह तरह से अपने स्किनकेयर रूटीन का हिस्सा बना सकते हैं. 

चावल का पानी बनाने के लिए 2 कप पानी में 1 कप चावल भिगो दे. और जब आधे घंटे बाद चावल नीचे जम जाए, तब छानकर पानी बोलत में भर लें. इस पानी को आप स्किन पर इस्तेमाल कर सकते हैं. 

चावल के आटे में टमाटर का रस मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरा निखरा हुआ और ग्लोइंग दिखता है.

चेहरे पर मुलतानी मिट्टी लगाएं और फिर इसे चावल के पानी से धो लें. ऐसा करने से चेहरे के पोर्स क्लियर होते हैं. 

झुर्रियां और डार्क सर्कल्स दूर करने के लिए चावल के आटे में शहद और दही मिलाकर लगाएं.

चावल के पानी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो कील-मुहांसों को कम करने में मददगार है.