आजकल के लोगों में झड़ते बालों की समस्या आम बात है जिससे निजात पाना लगभग नामुमकिन होते जा रहा है.
ऐसे में हमें सबसे ज्यादा बालों में बादाम या नारियल तेल की मालिश करने की सलाह दी जाती है.
लेकिन आज हम आपको बताएंगे एक ऐसे तेल के बारे में जो आपके बालों को केवल झड़ने से ही नहीं बालों की हर समस्या से निजात देगा.
हम बात कर रहे हैं रोजमेरी ऑयल की. इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं. जो कि हेयर फॉलिकल्स के लिए भी फायदेमंद होता है.
दरअसल, रोजमेरी ऑयल हेयर फॉलिकल्स तक अच्छी तरह ब्लड पहुंचता है और बालों को झड़ने से रोकता है.
इसके साथ ही ये ऑयल स्कैल्प की दिक्कतें दूर कर डैंड्रफ से छुटकारा दिलाने में मददगार होता है.
ये तेल इस्तेमाल में लाने के लिए रोजमेरी के पत्तों को एक कप भरकर पानी में उबालें और बालों पर लगाएं.
वहीं आप इसका इस्तेमाल रूई की मदद से बालों पर लगाकर भी कर सकते हैं.
बता दें कि मिनोक्सीडिल का उपयोग करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें.
साथ ही अगर लगातार खुजली या त्वचा लाल पड़े तो डॉक्टर को सूचित करें.