फेस्टिव सीजन में चाहते हैं ग्लोइंग स्किन तो करें टमाटर का इस्तेमाल

फेस्टिव सीजन आते ही ब्यूटी पार्लर्स में भीड़ बढ़ने लगती है. हर कोई चाहता है कि उनका चेहरा एकदम दमकता रहे और त्योहार के दिन वे खूबसूरत लगें. 

हालांकि, चेहरे पर निखार लाने के लिए आपको पार्लर जाने की जरूरत नहीं है. आप घर में ही अपना ब्यूटी रूटीन कर सकते हैं. 

हमारी किचन में बहुत सी ऐसी फल-सब्जियां होती हैं जिनसे हमारी स्किन बेदाग और सुंदर हो सकती है. 

आज हम आपको बता रहे हैं टमाटर के बारे में. टमाटर को अलग-अलग तरीके से इस्तेमाल करके आप बेदाग त्वचा पा सकते हैं. 

ड्राई को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने के लिए आप टमाटर के रस में पुदीना पाउडर और मुल्तानी मिट्टी पाउडर मिलाकर चेहरे को स्क्रब कर सकते हैं.

टमाटर में एंटी एजिंग प्रॉपर्टी होती है, जिससे हमारी त्वचा टाइट, ग्लोइंग और दाग धब्बों रहित हो जाती है. इसके लिए आप हर रोज टमाटर का स्लाइस काटकर चेहरे पर रगड़ें. 

टमाटर के गुदे को आप हल्का पीसकर फेसपैक की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. 

टमाटर का रस चेहरे के पोर्स को छोटा करने में भी मदद करता है. आप हर दिन इसका रस लगा सकते हैं.