pexels panther 2092474ITG 1736494310322

टैनिंग को छूमंतर करेगा गेहूं का आटा, ऐसे करें इस्तेमाल

gnttv com logo

(Photos Credit: Unsplash)

pexels ron lach 8175352ITG 1736845646296

भारत में शायद ही कोई ऐसा घर होगा जहां गेहूं के आटे के इस्तेमाल न किया जाता हो.

pexels rukiye demir 169878558 10976389ITG 1736845649075

हालांकि बहुत से लोगों को नहीं पता कि गेहूं के आटे का इस्तेमाल टैनिंग को छूमंतर करने में भी किया जाता है. 

pexels mart production 8107991ITG 1736845653648

दरअसल, गेहूं का आटा एक प्राकृतिक एक्सफोलिएटर है. जो डेड स्किन सेल्स को कम करता है और त्वचा से टैनिंग हटाता है. 

दो चम्मच गेहूं के आटे में तीन चम्मच दूध मिलाएं. इसे चेहरे पर 20 मिनट तक लगाएं और गुनगुने पानी से धो लें.

एक चम्मच गेहूं के आटे में एक चम्मच नींबू का रस और एक चुटकी हल्दी मिलाएं. इस पेस्ट को 15 मिनट के लिए लगाएं और ठंडे पानी से धो लें.

 एक चम्मच गेहूं के आटे में एक चम्मच गुलाब जल और एक चम्मच शहद मिलाएं. इससे 10 मिनट के लिए चेहरे पर स्क्रब करें.

एक चम्मच गेहूं के आटे में चम्मच गुलाब जल और दो चम्मच दूध मिलाएं. इसे 20 मिनट तक लगाएं.

गेहूं के आटे में आधा चम्मच शहद और एक चम्मच दही मिलाएं. इसे 20 मिनट तक लगाएं और ठंडे पानी से धो लें.

बता दें कि इसे अपनी स्किन पर लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें.