(Photos Credit: Getty)
मेकअप ब्रश को साफ करने और उसे लंबे वक्त तक चलाने के लिए ये 7 आसान और प्रभावी हैक्स अपनाए जा सकते हैं.
1. हल्के गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें: ब्रश को साफ करने के लिए गुनगुना पानी के साथ बेबी शैंपू इस्तेमाल करें. गर्म पानी अवॉइड करें.
2. सही सुखाने की तकनीक: ब्रश धोने के बाद उन्हें तौलिये पर लेटाकर सुखाएं. ब्रिसल्स नीचे की ओर रखें ताकि पानी हैंडल में न जाए. इन्हें खड़ा करके सुखाने से ये जल्दी खराब हो सकते हैं.
3. क्लींजिंग ऑयल का यूज करें: जिद्दी मेकअप के लिए पहले ब्रश को थोड़े से ऑलिव ऑयल या क्लेंजिंग ऑयल से हल्का रगड़ें. उसके बाद शैंपू से धोएं.
4. नियमित अंतराल पर सफाई करें: हर हफ्ते ब्रश को हल्के साबुन या माइल्ड क्लींजर से साफ करें. ज्यादा मेकअप जमा होने देंगी तो ब्रिसल्स सख्त हो जाएंगे.
5. विनेगर सॉल्यूशन: महीने में एक बार ब्रश को 1:2 अनुपात में व्हाइट विनेगर और पानी के मिश्रण में 5 मिनट भिगोएं, फिर अच्छे से धो लें. ये बैक्टीरिया और जमा गंदगी हटाता है.
6. ब्रश कवर या प्रोटेक्टर : साफ करने के बाद ब्रश को स्टोर करने से पहले उनके ओरिजिनल नेट कवर या ब्रश गार्ड लगाएं. इससे ब्रिसल्स की शेप बनी रहती है और धूल से बचाव होता है.
7. केमिकल-फ्री साफ करें: हार्श डिटर्जेंट, अल्कोहल या डिशवॉश लिक्विड से बचें. ये ब्रिसल्स को रूखा और कमजोर बनाते हैं. हमेशा नैचुरल या माइल्ड प्रोडक्ट्स चुनें.
एक खास टिप यह कि साफ करने के बाद ब्रश को हल्के से दबाकर पानी निकालें, ज्यादा जोर से न निचोड़ेंय इन हैक्स से ब्रश लंबे समय तक नए जैसे रहेंगे!