वॉशिंग मशीन में ऐसे धोएं जूते!

Images Credit: Meta AI

वॉशिंग मशीन में कपड़ों की तरह जूते भी धोए जा सकते हैं. लेकिन इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ता है.

अगर वॉशिंग मशीन में जूते धोते समय इन बातों का ध्यान रखेंगे तो जूते लंबे समय तक खराब नहीं होंगे.

चलिए आपको उन जरूरी चीजों के बारे में बताते हैं, जिसका ध्यान रखकर वॉशिंग मशीन में जूते अच्छे से धोए जा सकते हैं.

जूतों को मशीन में डालने से पहले फीते निकाल लें, उसे अलग से धोना चाहिए, क्योंकि उसमें ज्यादा गंदगी जमा हो सकती है.

जूतों के फीतों को एक कप गर्म पानी में डाल लें और उसमें डिटर्जेंट मिलाकर एक घंटे के लिए छोड़ दें.

जूतों को एक जालीदार कपड़े के बैग में रखकर वॉशिंग मशीन में धोया जा सकता है. इससे जूते खराब नहीं होंगे.

जूतों के इनसोल को निकालकर हाथ से धोना चाहिए. अगर इसे मशीन में धोएंगे तो उसे सूखने में कई दिन लग सकते हैं.

अगर जूतों के तलवों में ज्यादा गंदगी है तो उसे पहले मुलायम ब्रश से साफ कर लें, इसके बाद ही उसे वॉशिंग मशीन में डालें.

वॉशिंग मशीन में सिर्फ जूतों को ना धोएं. इसके साथ कुछ तौलिए जरूर रखें, ताकि मशीन में भार संतुलित रहे.