सर्दियों का मौसम है. ऐसे में सभी ने ठंड से बचने के लिए ऊनी कपड़े तो निकाल ही लिए होंगे.
ऊनी कपड़े शरीर को तो गर्म रखते हैं लेकिन इन्हें धोना सबसे बड़ा टास्क होता है.
यहां ऊनी कपड़े वॉश करने के कुछ टिप्स दिए जा रहे हैं.
स्वेटर को वॉशिंग मशीन में धोने से बचें. ऐसा करने से उसमें रोएं आ सकते हैं.
स्वेटर को वॉश करते समय डिटर्जेंट की जगह ईजी का इस्तेमाल करें.
स्वेटर को गर्म पानी में धोने से बचना चाहिए. ऐसा करने से ऊनी कपड़ों की चमक कम हो जाती है.
स्वेटर को कभी भी तेज धूप में न सुखाएं न ही इसे ड्रायर से सुखाने की गलती करें.