शादी के बाद नई दुल्हन को ससुराल में इस बात का ध्यान रखना होगा कि वह अपने सास-ससुर का पूरा ख्याल रखें. इसलिए आपको हर छोटी-बड़ी बातों का ध्यान रखना पड़ता है.
सभी की पसंद-नापसंद का ख्याल रखें. घर के सदस्यों की पसंद का खाना बनाएं, इससे उन्हें खुशी मिलेगी.
ससुराल में अपनों की बातों को मन से सुनें, रिश्ते मधुर होंगे. इससे आप सबके दिल में जगह बना लेंगी
परिवार में खुद को शामिल करने की कोशिश करें. ननद और सास से बातें शेयर करें.
कभी पार्टनर से ऐसी बातें न करें कि उनसे बेहतर आपके लिए कोई और हो सकता था या है.
पार्टनर से बहुत ज्यादा सवाल-जवाब करने से बचें. इससे रिश्तों में दरार पैदा हो सकती है.
रिश्ते में पहले की तरह उम्मीदें या ससुराल में सभी से आशा करने से आपको निराशा हो सकती है, जिसका बेवजह आपको ही दुख होगा.
लड़ाई-झगड़े ठीक से हैंडल करना सीखें. कभी भी इमोशनल होकर कोई निर्णय न लें.
पार्टनर के बीच जो भी बातें हो रही हैं उन्हें सबके सामने न रखें.