पति का है एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर, तो ऐसे बचाएं रिश्ता

किसी भी रिश्ते में सबसे बड़ी चीज होती है विश्वाश. हर रिश्ता विश्वाश की नींव पर टिका होता है.

दोनों में से किसी का भी एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर होने से रिश्ते में दरार आ जाती है. दरार पड़ती है तो बात-बात पर कलेश होना तो लाजमी है.

एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर होने के पीछे एक दूसरे को समय न दे पाना, सेक्सुअल सेटिस्फेशन न मिलने पर, घर और बच्चों में व्यस्त रहने से पति पर न ध्यान न देना जैसी तमाम वजह हो सकती हैं.

अगर आपके पति का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर है तो इन सुझावों पर गौर करें. कुछ उपायों को अपनाकर रिश्ते को बचाया जा सकता है. 

आप उनके अफेयर के बारें में उनसे पूछे. आपको बेहद शांत तरीके से उनसे बात करना होगा. ऐसे में आपके पति आपकी बात जरूर सुनेंगे.

बातचीत ही एक ऐसा माध्यम है जिसकी वजह से बड़ी से बड़ी परेशानी का समाधान निकल जाता है.

कई बार ऐसा भी होता है कि आप अपने बच्चे और परिवार के साथ इतनी व्यस्त हो जाती हैं कि पति को समय देना उनसे बात करना भूल जाती हैं.

ऐसे में एक दूसरे को समय देना तुरंत शुरु कर दें. उनसे उनकी करियर-ऑफिस के बारें में बातें करें. उन्हें पंसद आएंगा. 

बिना सोचे समझे लड़ाई न करें. ऐसा करने से आपका रिश्ता और भी ज्यादा खराब होगा. ऐसे में आपको आराम से बात करना है.

अगर आपके पति किसी अन्य महिला की ओर आकर्षित होते हैं तो झगड़ा करने के बजाय उनको प्यार से ट्रीट करें.

उन्हें समझाने की कोशिश करें. जिन कारणों से आप दोनों में दूरी आई है, अपनी गलतियों को समझकर उन पर काम करें.

अपने रोमांस को खत्म न होने दें. उन्हें अलग-अलग तरह से सरप्राइज प्लान करें. कुछ नया करती रहें, जिससे कि वह आप में दिलचस्पी लेने लगें.