(Photo Credit: Unsplash)
हमेशा कहा जाता है कि औरतें ज्यादा झूठ बोलती हैं. लेकिन ऐसा नहीं है.
एक रिसर्च कहती है कि पुरुष महिलाओं से ज्यादा झूठ बोलते हैं.
ये रिसर्च पीएलओएस वन में पब्लिश की गई है.
रिसर्च के मुताबिक पति अपनी पत्नियों से ज्यादा झूठ बोलते हैं.
ये लोग आमने-सामने बैठकर ज्यादा झूठ बोलते हैं.
रिसर्च कहती है कि पुरुष खुद को झूठ बोलने में दोगुना एक्सपर्ट मानते हैं.
स्टडी में कहा गया है कि एक पुरुष दिन भर में करीब तीन झूठ तो बोलता ही है.
ये स्टडी 194 लोगों के ऊपर की गई थी. इसमें आधे पुरुष थे और आधी महिलाएं थीं.