पति थप्पड़ मारकर बाद में सॉरी फील करे तो क्या करें

(Photos Credit: Unsplash/Pexels/Piabay)

बहुत सी महिलाओं की ये शिकायत रहती है कि उनका पति पीटने के बाद सॉरी फील करता है.

ऐसे में उन्हें समझ नहीं आता कि वो किस तरह से रिसपॉन्स करें.

शादी के रिश्ते में किसी भी तरह का शारीरिक-मानसिक या यौन टॉर्चर बिल्कुल भी सही नहीं है.

घरेलू हिंसा कभी भी स्वीकार्य नहीं होनी चाहिए है, आपकी सुरक्षा और भलाई सबसे ज्यादा जरूरी है.

अगर आपके पति को अपनी हरकत पर वाकई में पछतावा है, तो आपको ईमानदारी से उनसे बातचीत करनी चाहिए और बताना चाहिए.

आप अपने पति को माफ करना चाहती हैं या नहीं ये फैसला पूरी तरह से आपका होना चाहिए.

अगर जरूरी लगे तो आप लीगल एक्शन भी ले सकती हैं.