cropped Jokes 7

कंधे पर शैंपू लगा रहा था पति, पत्नी ने टोका तो मिला मजेदार जवाब 

gnttv com logo

Photo Credits: Unsplash/Meta AI

WhatsApp Image 2024 07 16 at 23633 PM

कुछ लोग  Whatsapp पर बस दो ही स्टेटस पोस्ट करते हैं. पहला:– Good morning दूसरा:– Good night ऐसा लगता है जैसे Whatsapp की दुकान का सटर खोलने और बंद करने की जिम्मेदारी इनकी है और माल की खरीदने बेचने की जिम्मेदारी हमारी. 

WhatsApp Image 2024 07 16 at 23653 PM

दो आदमी शराब के नशे में धुत्त होकर रेल की पटरियों के बीचों-बीच जा रहे थे. पहला : हे भगवान, मैंने इतनी सीढ़ियां पहले कभी नहीं चढ़ीं. दूसरा: अरे सीढ़ियाँ तो ठीक हैं, मैं तो इस बात को लेकर हैरान हूं कि हाथ से पकड़ने के लिए रेलिंग कितने नीचे लगी हुई हैं. 

WhatsApp Image 2024 07 16 at 23801 PM

लड़की गिफ्ट खरीदने गयी लड़की – मेरे बॉयफ्रेंड का बर्थडे है. कोई बढ़िया-सा आइटम दिखाइए दुकानदार – मैडम ये लीजिये. सोती हुई लड़की की तस्वीर लड़की – नहीं वो हंसती हुई चुड़ैल कितने की है ? दुकानदार – अरे मैडम वो तो शीशा है. हो गयी बेज्जती. 

WhatsApp Image 2024 07 16 at 23706 PM

ऑफिस में आई नई सेक्रेटरी ने अपने बॉस से एक दिन पूछा-“सर, आपकी ‘बीवी’ मुझे इतनी शक भरी नजरों से क्यों देखती है ?? बॉस ने ठंडी सांस ली और कहा- “क्योंकि तुमसे पहले वही मेरी सेक्रेटरी थी.

ट्रेन में बैठी महिला बार-बार एक ही बात दोहरा रही थी. जल्दी से खा लो बेटा, वरना ये गाजर का हलवा अंकल को दे दूंगी. जब काफी देर हो गई तो सामने बैठे अंकल जी बोले- बहन जी, आपको जो फैसला करना है, जल्दी करिए. आपके हलवे के चक्कर में मैं चार स्टेशन आगे आ गया हूं. 

tim mossholder rx GNopVlFs unsplash

दुकानदार एक औरत को कपड़े दिखा-दिखाकर थक गया. आखिर बोला- मुझे अफसोस है कि मैं आपको कोई कपड़ा पसंद नहीं करवा पाया. औरत – कोई बात नहीं… मैं तो वैसे भी सब्जी लेने निकली थी.

WhatsApp Image 2024 07 16 at 23828 PM

लड़का – शादी कर ले मुझसे. लड़की – क्यों? लड़का – मेरा बाप गांव का सबसे बड़ा आदमी है. शादी के बाद लड़की को पता चला कि लड़के का बाप 105 साल का है.

पति नहाते हुए सिर पर शैम्पू लगाने के साथ साथ कन्धे पर भी लगा रहा था पत्नी बोली- पागल हो गए हो शैम्पू कन्धे पर क्यों लगा रहे हो. पति – पागल तू तेरा बाप, अनपढ़ जाहिल गवार पता है शैम्पू कौन सा है- нead & ѕнουlder

WhatsApp Image 2024 07 16 at 23850 PM

पत्नी- फोन पर इतनी धीमी आवाज में किस से बात कर रहे हो? पति- बहन है! पत्नी- तो फिर इतनी धीमी आवाज में किस लिए? पति- तेरी है इसलिए! फिर बीवी ने कुछ ऐसा किया जिसके कारण चार दिन तक पति की आवाज सुनाई नहीं दी.