फोन स्लो चल रहा हो तो क्या करें

(Photos Credit: Unsplash/Pexels)

सबसे पहले फोन को रीस्टार्ट करें, इससे छोटी-मोटी गड़बड़ियां दूर हो सकती हैं.

फोन में जगह भर जाने पर वह धीमा हो जाता है. अनावश्यक फाइलें, ऐप्स और कैशे डेटा डिलीट करें.  

सेटिंग्स में जाकर ऐप्स का कैशे क्लियर करें. यह फोन की स्पीड बढ़ा सकता है.  

जिन ऐप्स का इस्तेमाल नहीं हो रहा है, उन्हें डिलीट कर दें.  

फोन का लेटेस्ट सॉफ़्टवेयर वर्जन इंस्टॉल करें. पुराने वर्जन से फोन स्लो हो सकता है. 

यह मोड फोन की परफॉर्मेंस को सीमित कर सकता है. इसे बंद करके देखें.  

डेवलपर ऑप्शन में जाकर एनिमेशन स्पीड को घटाएं.  

किसी एंटीवायरस ऐप से फोन स्कैन करें. वायरस भी फोन को स्लो कर सकते हैं.  

नोट- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.