(Photo Credit: PTI)
सर्दी का मौसम इस समय चरम पर है. ऐसे में आप अकेले या अपने पार्टनर के साथ किसी हिल स्टेशन की सैर करने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि पहाड़ों पर जाने से पहले किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
ठंड के मौसम में यदि आप हिल स्टेशन पर जा रहे हैं तो सबसे पहले अपने बैग या सूटकेस में गर्म कपड़े जरूर रख लें.
बर्फीली वादियों में फिल्मों के हीरो-हीरोइन की तरह फोटोशूट कराने के चक्कर में कम कपड़े नहीं पहनें. यदि आप ऐसे करेंगे तो बीमार पड़ सकते हैं.
यदि आप कार से अपने पार्टनर संग हिल स्टेशन जा रहे हैं तो सबसे पहले यह जान लें कि आपके पार्टनर को कार सिकनेस तो नहीं.
पहाड़ों के रास्ते घुमावदार होते हैं. ऐसे में जिन लोगों को कार सिकनेस है, उन्हें परेशानी हो सकती है. ऐसी स्थिति से बचने के लिए दवा, संतरे या नींबू लेकर चलें. ये उल्टी रोकने के लिए इस्तेमाल में आ सकते हैं.
कई कपल स्कूटी रेंट पर लेकर पहाड़ों पर घूमना पसंद करते हैं. यदि आप पहली बार यात्रा कर रहे हैं तो स्कूटी रेंट पर लेने से बचें क्योंकि पहाड़ी रास्तों में स्कूटी चलाना मुश्किल हो सकता है. आप कैब या स्थानीय साधन से यात्रा करें.
हिल स्टेशनों की खूबसूरती को अपने कैमरे में कैद करने के दौरान सावधानी बरतें. फोटो क्लिक करते समय पहाड़ों के किनारों पर नहीं जाएं. सुरक्षित जगहों पर ही जाकर फोटो खींचे.
हिल स्टेशनों पर होटल लेते समय ध्यान दें कि यह घनी आबादी से बहुत दूर न हो. कम बजट के चक्कर में सूनसान जगह पर होटल लेना असुरक्षित हो सकता है.
सर्दियों में पहाड़ों की सैर कर रहे हैं तो अपने साथ छाता जरूर रखें. दवाओं को भी अपने साथ रख लें. घूमने के दौरान मौसम के पूर्वानुमान का भी ध्यान रखें.