रात में करते हैं ड्राइविंग तो इन बातों का रखें ध्यान

रात के समय गाड़ी चलाते हैं तो फिर कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है.

क्योंकि जरा सी लापरवाही किसी बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकती है.

शराब पीकर गाड़ी चलाना ट्रैफिक नियमों के खिलाफ है. ऐसा करके एक तरफ तो आप कानून तोड़ते हैं वहीं दूसरी तरफ आप अपने साथ-साथ दूसरों की जान भी जोखिम में डालते है.

रात में कार चलाते समय रफ्तार कम रखें. कई बार रात में गड्ढे या रोड ब्रेकर दिखाई नहीं देते. ऐसे में यदि कार को नियंत्रित रफ्तार  पर चलाएंगे तो सही समय पर ब्रेक लगा पाएंगे.  

रात में ड्राइव करते समय कभी भी शॉर्टकट का इस्तेमाल न करें. यह बेहद खतरनाक साबित हो सकता है. हमेशा बिजी रुट से ही जाएं और कोशिश करें कि सिंगल लेन की सड़क का इस्तेमाल ना करें.

रात में कार चलाते समय तेज आवाज में संगीत न सुनें. विंडो थोड़ी खुली रखें इससे आपको बाहर की आवाज सुनाई देगी जिससे आप ड्राइव करते समय अलर्ट रहेंगे.

रात को यदि किसी लंबी दूरी की यात्रा पर निकल रहें हैं तो थोड़े-थोड़े समय पर कहीं गाड़ी खड़ी करके कुछ खा लें या कम-से-कम पानी पी लें. इससे आपके शरीर और कार को थोड़ा आराम मिल जाएगा.

रात में अपने से आगे चलने वाले वाहन से नियमित दूरी बनाकर चलें. न जाने कब आगे चलने वाला कब अचानक से ब्रेक मार दे जिससे टक्कर लगने और दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाएगी.  

रात को कभी भी अकेले लम्बी यात्रा पर न निकलें. क्योंकि यदि एमरजेंसी पड़ी तो आपके लिए दिक्कत हो जाएगी. इसलिए अपने साथ एक साथी जरूर लेकर जाएं.