अक्सर लोग सबको प्यार करने के चक्कर में खुद को प्यार करना भूल जाते हैं. इसका नतीजा व्यक्ति अकेलेपन का शिकार हो जाता है. उनके अंदर एक खालीपन होता है.
सेल्फ लव कॉन्फिडेंस को बढ़ाता है. चलिए कुछ ऐसे संकेत बताते हैं, जिससे आप ये जान सकते हैं कि कहीं आप सेल्फ लव की कमी से तो नहीं जूझ रहे हैं.
जिनमें सेल्फ लव की कमी होती है, वो खुद को हमेशा डिमोटिवेट करते रहते हैं. वो ये सोचते रहते हैं कि उन्होंने जिंदगी में कुछ भी हासिल नहीं किया है.
सेल्फ लव की कमी वाले व्यक्तियों को दूसरों की छोटी सी कामयाबी बहुत बड़ी लगती है, जबकि खुद की बड़ी सफलता को कुछ नहीं समझते हैं.
अगर आप दूसरों को खुद से बेहतर समझते हैं और लोगों से इसलिए नहीं मिलते हैं, क्योंकि आपको लगता है कि उनके सामने आप कुछ नहीं है? तो आपको खुद से प्यार करने की जरूरत है.
जो लोग खुद के लुक को लेकर शर्म करते हैं और दूसरे के वेलिडेशन के लिए हर मुमकिन कोशिश करते हैं, उन्हें पहले खुद को एक्सेप्ट करना चाहिए.
सेल्फ लव की कमी वाले लोग दूसरों की बातों की परवाह ज्यादा करते हैं. वो हमेशा परवाह करते हैं कि लोग क्या कहेंगे? ये चीज उनको खुद से दूर करती है.
अगर आप अपने फैसले पर शक करते हैं या खुद के एक गलत फैसले के कारण खुद को कमतर आंकते हैं तो आप खुद में भरोसा खो चुके हैं.
अगर आप ये समझते हैं कि आप कोई डिसीजन नहीं ले सकते तो यह ये बताता है कि आप खुद से नाउम्मीद हो चुके हैं और आपको खुद से प्यार करने की जरूरत है.