शादी से पहले एक-दूसरे को डेट करना और शादी के बाद साथ रहना, दोनों ही चीजों में काफी ज्यादा फर्क है.
शादी के बंधन में बंधते ही बहुत सारी चीजें बदल जाती हैं.
शादी के बाद पति-पत्नी को आपसी तालमेल के साथ इस रिश्ते में आगे बढ़ना पड़ता है.
अगर आप किसी बात को लेकर परेशान हैं तो इसे तुरंत अपने जीवनसाथी से शेयर करें.
आपको लगता है कि आपकी किसी बात से पति को ठेस पहुंच सकती है तो सही शब्दों का इस्तेमाल करें.
शादीशुदा रिश्ते में जीत-हार जैसी कोई भी चीज होती ही नहीं है.
अपने रिश्ते में प्यार बढ़ाने के लिए आपको सप्ताह में कम से कम एक बार डेट पर जरूर जाना चाहिए.
शादी के बाद भी एक-दूसरे को विश करना न भूलें. सुबह उठने से लेकर रात में सोने तक गुड मॉर्निंग और गुड नाइट जरूर कहें.
पार्टनर को भी अकेले अपने दोस्तों और ऑफिस कलीग के साथ समय बिताने का मौका दें.