टूटती शादी बचाना है तो इन बातों पर दें ध्यान
तलाक व्यक्ति को मानसिक और फाइनेंशियल तौर पर काफी परेशान करने वाला प्रोसेस है, जिससे जीवन पर काफी गहरा असर पड़ता है.
आज हम आपको तलाक से पहले रिश्ते को सुलझाने में मदद करने वाली कुछ जरूरी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं.
कई बार कपल्स छोटी-छोटी बातों पर बहस कर लेते हैं और झगड़ा इतना बढ़ जाता है कि बात तलाक तक आ जाती है, लेकिन आपसी बातचीत से मनमुटाव को दूर किया जा सकता है.
अगर आप दोनों तलाक का निर्णय ले रहे हैं तो आपके बच्चे की कस्टडी को लेकर भी बहस हो सकती है. ये भी जान लें कि ये बच्चे की मेंटल हेल्थ को प्रभावित करने वाला निर्णय है.
आमतौर पर बच्चे की उम्र 12 साल से कम होने पर कस्टडी मां को दी जाती है, लेकिन आपको ये जानना चाहिए एक बच्चे को मां और बाप दोनों की जरूरत होती है.
आपको तलाक लेने से पहले अपने रिश्ते को एक आखिरी मौका जरूर देना चाहिए. इसके लिए आप रिलेशनशिप काउंसलिंग जरूर लें.
एक कपल के रिश्ते की शुरुआत जहां हुई या जहां वे मिले वहां जाएं पुरानी यादें ताजा करें. इस तरह की प्रैक्टिस से तलाक को टालने में मदद मिलती है.
बहुत से जज तलाक रोकने के लिए कपल को उन जगहों पर जानें को कहते हैं जहां पर कपल ने रोमांटिक पल बिताए हों. इस तरह की प्रैक्टिस से कई तलाक होने से बचे हैं.
तलाक के प्रोसेस में काफी लंबा समय लगता है, जिससे व्यक्ति को मेंटली और फाइनेंशियली काफी परेशान होना पड़ता है.
इसलिए तलाक लेने से पहले कार्यवाही के दौरान पैसे खर्च होने का अनुमान लगा लें. साथ ही महिला व बच्चों के गुजारे की रकम को लेकर पहले से बात कर लें.