घर में शंख का महत्व

By- Shatakshi Singh

विज्ञान के अनुसार शंख की ध्वनि महत्वपूर्ण होती है 

इसकी ध्वनि के प्रसार-क्षेत्र तक सभी कीटाणुओं का नाश हो जाता है.

शंख बजाने से ह्रदय रोग और फेफड़ों की बीमारियाँ होने की सम्भावना कम हो जाती है 

इससे वाणी दोष भी समाप्त होता है

शंख कई प्रकार के होते हैं और सभी प्रकारों की विशेषता एवं पूजन-पद्धति भिन्न-भिन्न है

शंख की आकृति के आधार पर सामान्यतः इसके तीन प्रकार माने जाते हैं

 ये तीन प्रकार के होते हैं - दक्षिणावर्ती शंख, मध्यावर्ती शंख तथा वामावर्ती शंख

 भगवान् विष्णु का शंख दक्षिणावर्ती है और लक्ष्मी जी का वामावर्ती

 वामावर्ती शंख अगर घर में स्थापित हो तो धन का बिलकुल अभाव नहीं होता 

 इसके अलावा महालक्ष्मी शंख, मोती शंख और गणेश शंख भी पाया जाता है