बच्चे बहुत जल्दी बड़े होते जाते हैं. ऐसे में जरूरी है कि उन्हें कुछ जरूरी बातें पहले ही सिखा दी जाएं.
सभी माता-पिता को अपने 5 से 7 साल के बच्चों कुछ जरूरी बातें बतानी और सिखानी चाहिए.
बच्चों को सिखाएं कि स्वच्छता का पालन कैसे करना है. हाथ धोना और सफाई का ध्यान रखना जैसी चीजें उन्हें आनी चाहिए.
बच्चों को सिखाएं कि दूसरों की मदद कैसे करनी है.
बच्चों को समय का सही उपयोग सिखाना चाहिए.
उन्हें जिम्मेदारी और अनुशासन के बारे में भी बताना चाहिए.
बच्चों को ये बताएं कि उनकी हेल्थ कितनी जरूरी है और वे इसका कैसे ध्यान रख सकते हैं.
बच्चों को यह सिखाएं कि वे खुद की देखभाल कैसे कर सकते हैं.
बच्चों को सिखाएं कि क्या सही है और क्या गलत है.
बच्चों को दूसरों के प्रति संवेदनशील होना सिखाएं.