जलने पर तुरंत करें ये देसी उपाय... नहीं पड़ेंगे छाले... भर जाएगा घाव

(Photo Credit:(Photo Credit: Pixabay, Pexels, Unsplash and AI)

कई बार खाना बनाते समय हमारा हाथ कड़ाही या कुकर में सट जाता है तो कई बार खौलता तेल छलककर हमारे शरीर के किसी अंग पर गिर जाता है. ऐसे में तेज दर्द और जलन होने लगता है. हमें समझ में नहीं आता है कि क्या करें.

भाप या आंच से हाथ हल्का जल गया है तो छाले न पड़े इसलिए हम आपको कुछ देसी नुस्खे बता रहे हैं. यदि आप ये उपाय आजमाएंगे तो न जलन होगी और न ही जलने के बाद फफोले पड़ेंगे.

जले हुए हिस्से पर 10 से 15 मिनट तक ठंडा पानी डालें या ठंडे नल के पानी से भीगा हुआ साफ तौलिया रखें. बर्फ का इस्तेमाल न करें. बर्फ को सीधे जले हुए हिस्से पर लगाने से टिशूज को नुकसान हो सकता है.

यदि हाथ या शरीर के किसी भी हिस्से में स्‍क‍िन तेज आंच से जल गई है तो प्रभाव‍ित जगह पर एलोवेरा लगाएं. एलोवेरा से जलन कम हो जाएगी.

एलोवेरा के पौधे की पत्ती से लिया गया एलोवेरा जेल सीधे प्रभावित क्षेत्र पर लगाएं. यदि आप किसी स्टोर से एलोवेरा खरीदते हैं तो सुनिश्चित करें कि उसमें एलोवेरा का प्रतिशत अधिक हो. ऐसे प्रोडक्ट्स से बचें जिनमें एडिटिव्स हों.

तेज आंच या भाप से जलने पर तुरंत आलू लगाना चाहिए. आलू लगाने से जलन और सूजन में में राहत मिलती है. आलू को काट लें और जिस जगह जला है वहां लगा लें.

केला का गूदा भी जली हुई जगह पर लगाया जाता है. इससे आपकी स्‍क‍िन पर फफोले नहीं पड़ेंगे. पानी या गर्म चाय से जलने पर आप नार‍ियल का तेल लगा सकते हैं. इससे सूजन कम हो जाएगी.

यदि किचन का कम करते हुए हाथ जल जाए तो जली हुई जगह पर तुरंत कोलगेट लगाएं. कोलगेट लगाते ही जलन और सूजन कम हो जाएगी.

यदि छाले फूटते हैं तो उस हिस्से को हल्के साबुन और पानी से धीरे से साफ करें. इसके बाद एंटीबायोटिक मरहम लगाएं और नॉनस्टिक गॉज पट्टी से ढक दें.